पलकों का घर तैयार साँवरे


Latest Bhajan Lyrics

पलकों का घर तैयार साँवरे

पलकों का घर तैयार सांवरे,
मेरी अँखियाँ करे इंतज़ार सांवरे,
पलकों का घर तैयार सांवरे,
मेरी अँखियाँ करे इंतज़ार सांवरे।

आँखों के अंसुवन जल से,
तेरे चरण पखारूंगा मैं
पलकों की कंघी से,
तेरे बाल संवारूँगा मैं,
मौका सेवा का दे,
एक बार सांवरे,
पलकों का घर तैयार सांवरे,
मेरी अँखियाँ करे इंतज़ार सांवरे।

पुतली के दरवाज़े ऊपर,
पलकों का है पहरा,
प्रेम है ये निस्वार्थ हमारा,
सागर सा है गहरा,
हम तेरे हुए तलबगार सांवरे,
पलकों का घर तैयार सांवरे,
मेरी अँखियाँ करे इंतज़ार सांवरे।

बड़े भाव से बड़े चाव से,
तेरा लाड करेंगे,
जहाँ रखोगे कदम कन्हैया,
वहीँ पे हाथ रखेंगे,
ख्वाहिश पूरी करो,
एक बार सांवरे,
पलकों का घर तैयार सांवरे,
मेरी अँखियाँ करे इंतज़ार सांवरे।

महलो जैसे ठाठ नहीं,
घर देखने तो आओ,
रहना ना चाहो कम से कम,
आज़माने आओ,
मोहित दिल से करे,
मनुहार सांवरे,
पलकों का घर तैयार सांवरे,
मेरी अँखियाँ करे इंतज़ार सांवरे।

पलकों का घर तैयार सांवरे,
मेरी अँखियाँ करे इंतज़ार सांवरे,
पलकों का घर तैयार सांवरे,
मेरी अँखियाँ करे इंतज़ार सांवरे।



पलकों का घर तैयार साँवरे | Khatu Shyam Bhajan |Palkon Ka Ghar Tayyar Saware |मेरी अँखियाँ करे इंतज़ार
Next Post Previous Post