भोले तेरे चरणों की धूल जो मिल जाए भजन

भोले तेरे चरणों की धूल जो मिल जाए भजन

ॐ नमः शिवाय,
भोले तेरे चरणों की,
बाबा तेरे चरणों की,
गर धुल जो मिल जाए,
भोले तेरे चरणों की,
बाबा तेरे चरणों की,
गर धुल जो मिल जाए,
सच कहता हूँ बाबा,
सच कहता हूँ बाबा,
तकदीर बदल जाए।

भोले तेरे चरणों की,
बाबा तेरे चरणों की,
गर धुल जो मिल जाए,
भोले तेरे चरणों की।

सुनते हैं तेरी रहमत,
दिन रात बरसती है,
सुनते हैं तेरी रहमत,
दिन रात बरसती है,
एक बूँद जो मिल जाए,
एक बूँद जो मिल जाए,
दिल की कली खिल जाए।

भोले तेरे चरणों की,
बाबा तेरे चरणों की,
गर धुल जो मिल जाए,
भोले तेरे चरणों की,
बाबा तेरे चरणों की।

ये मन बड़ा चंचल है,
कैसे तेरा भजन करूँ,
ये मन बड़ा चंचल है,
कैसे तेरा भजन करूँ,
जितना इसे समझाऊँ,
जितना इसे समझाऊँ,
उतना ही मचल जाए।

भोले तेरे चरणों की,
बाबा तेरे चरणों की,
गर धुल जो मिल जाए,
भोले तेरे चरणों की,
बाबा तेरे चरणों की।

नजरों से गिराना ना,
चाहे लाख सजा देना,
नजरों से गिराना ना,
चाहे लाख सजा देना,
नज़रों से जो गिर जाए,
नज़रों से जो गिर जाए,
मुश्किल है संभल पाए,
भोले तेरे चरणों की,
बाबा तेरे चरणों की,
गर धुल जो मिल जाए,
भोले तेरे चरणों की,
बाबा तेरे चरणों की।

भोले इस जीवन में,
बस एक तमन्ना है,
भोले इस जीवन में,
बस एक तमन्ना है,
तुम सामने हो मेरे,
तुम सामने हो मेरे,
मेरी दम निकल जाए।

भोले तेरे चरणों की,
बाबा तेरे चरणों की,
गर धुल जो मिल जाए,
भोले तेरे चरणों की,
बाबा तेरे चरणों की।


भोले तेरे चरणों की धूल जो मिल जाए | BHole Tere Charno KI | Bholenath Bhajan | Shiv Ji Ke Bhajan | 

#Album :- Ishwar Satya Hai
#Song :- Bhole Tere Charno Ki dhul jo mil jaye
#Singer :- Ravi raj
#Lyrics :- Traditional
#Music Director :- Lovely Sharma
#Editor :- Alok Kumar
#Company / Label :- Wave Music

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं

Next Post Previous Post