प्रेम के जो धागे है देखना वो टूटे ना

प्रेम के जो धागे है देखना वो टूटे ना

प्रेम के जो धागे है,
देखना वो टूटे ना,
सांवरे सलोना का,
साथ कभी छूटे ना,
किस्मत से धागे बंधे,
सांवरे को भाये हो तुम,
बाबा ने डोर खींची,
चौखठ पे आये हो तुम,
भक्ति के प्रेम रस की,
गगरियाँ फूटे ना,
सांवरे सलोना का,
साथ कभी छूटे ना,
प्रेम के जो धागे है,
देखना वो टूटे ना,
सांवरे सलोना का,
साथ कभी छूटे ना।

सच्ची हो तेरी लगन,
बाबा की प्रीत मिलेगी,
हारेगा ना तू कभी,
पग पग में जीत मिलेगी,
प्रेमियों से जन्मों जनम,
श्याम कभी रूठे ना,
सांवरे सलोना का,
साथ कभी छूटे ना,
प्रेम के जो धागे है,
देखना वो टूटे ना,
सांवरे सलोना का,
साथ कभी छूटे ना।

बाबा की ऐसी दया,
भक्तो को आनंद है,
चोखानी मस्त वही,
जो सेवा का पाबंद है,
खाटू की मस्तियो को,
कौन है जो लुटे ना,
सांवरे सलोना का,
साथ कभी छूटे ना,
प्रेम के जो धागे है,
देखना वो टूटे ना,
सांवरे सलोना का,
साथ कभी छूटे ना।

इस मधुर और लोकप्रिय भजन से सबंधित अन्य मिलते जुलते अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों (Bhajan With Lyrics in Text) को भी देखें.

Next Post Previous Post