पुड़िया सतगुरु ज्ञान की

पुड़िया सतगुरु ज्ञान की

सब देवों की एक दवा,
यह पुड़िया सतगुरु ज्ञान की,
सब देवों की एक दवा,
यह पुड़िया सतगुरु ज्ञान की।

यह पुड़िया मैंने मीरा को भेजी,
अमृत बना दिए घनश्याम,
यह पुड़िया सतगुरु ज्ञान की।

यह पुड़िया मैंने द्रौपद को भेजी,
चीर बढ़ा दिए श्याम ने,
यह पुड़िया सतगुरु ज्ञान की।

यह पुड़िया मैंने नरसी को भेजी,
भात भरा दिए श्याम ने,
यह पुड़िया सतगुरु ज्ञान की।

यह पुड़िया मैंने अर्जुन को भेजी,
गीता सुना दी श्याम ने,
यह पुड़िया सतगुरु ज्ञान की।

यह पुड़िया मैंने भक्तों को भेजी,
दर्शन दे दिए श्याम ने,
यह पुड़िया सतगुरु ज्ञान की।
 
यह पुड़िया में घर को लाई,
लाकर के आले में रख दी,
खुशियां भर दी श्याम ने,
यह पुड़िया सतगुरु ज्ञान की।


पुड़िया सतगुरु ज्ञान की सारे रोगां की दवाई ।। सरोज घणघस ।।

Next Post Previous Post