राम नाम की नैया लेकर सतगुरू करें पुकार

राम नाम की नैया लेकर सतगुरू करें पुकार

राम नाम की नैया लेकर,
सतगुरू करें पुकार,
राम नाम की नैया लेकर,
सतगुरू करें पुकार,
आजा मेरी नैया में,
ले चलूँ भव से पार,
राम नाम की नैया लेकर,
सतगुरू करें पुकार।

इस नैया में,
जो कोई चढ़ जायेगा,
जनम जनम के पाप,
सभी धुल जायेगा,
कटे चौरासी के बंधन,
न पड़े यम की मार,
आजा मेरी नैया में,
ले चलूँ भव से पार,
राम नाम की नैया लेकर,
सतगुरू करें पुकार।

पाप गठरिया सिर पे,
धरी कैसे आऊँ मैं,
अपने ही अवगुणों पे,
अब शरमाऊँ मैं,
तुम्हरी नैया साची,
सद्गुरु मेरे पाप हज़ार,
आजा मेरी नैया में,
ले चलूँ भव से पार,
राम नाम की नैया लेकर,
सतगुरू करें पुकार।

जीवन अपना सौंप दे,
मेरे हाथों में
सांस सांस को जोड़ो,
मेरी साँसों में,
पाप पुन्य का बनकर आया,
मैं तेरा ठेकेदार,
आजा मेरी नैया में,
ले चलूँ भव से पार,
राम नाम की नैया लेकर,
सतगुरू करें पुकार।

कर कृपा सद्गुरु ने,
चुनरिया रंग डाली,
जनम जनम की मैली,
चादर धो डाली,
दाग पड़ी थी मेरी चुनरिया,
कर दई लालम लाल,
आजा मेरी नैया में,
ले चलूँ भव से पार,
राम नाम की नैया लेकर,
सतगुरू करें पुकार।
 

Next Post Previous Post