बनवारी रे जीने का सहारा तेरा नाम

बनवारी रे जीने का सहारा तेरा नाम रे

बनवारी रे जीने का,
सहारा तेरा नाम रे,
बनवारी रे जीने का,
सहारा तेरा नाम रे,
मुझे दुनिया वालों से,
क्या काम रे।

झूठी दुनिया झूठे बंधन,
झूठी है ये माया,
झूठा साँस का आना जाना,
झूठी है ये काया,
यहाँ साँचो तेरो नाम रे,
बनवारी रे,
जीने का सहारा,
तेरा नाम रे,
मुझे दुनिया वालों से,
क्या काम रे।

रंग में तेरे रंग गयी गिरधर,
छोड़ दिया जग सारा,
बन गयी तेरे प्रेम के जोगन,
ले के मन एकतारा,
मुझे प्यारा तेरा धाम रे,
बनवारि रे,
जीने का सहारा,
तेरा नाम रे,
मुझे दुनिया वालों से,
क्या काम रे।

दर्शन तेरा जिस दिन पाऊँ,
हर चिंता मिट जाये,
जीवन मेरा इन चरणों में,
आस की ज्योत जलाये,
मेरी बाँह पकड़ लो श्याम रे,
बनवारी रे,
जीने का सहारा तेरा नाम रे,
मुझे दुनिया वालों से,
क्या काम रे।



बनवारी रे जीने का सहारा HD - एक फूल चार काँटे - वहीदा रहमान - लता मंगेशकर - Janmashtami Song

Next Post Previous Post