रूह का बादल अब छा जाए
रूह का बादल अब छा जाए
रूह का बादल अब छा जाए,तेरा मसा यहाँ आ जाए,
सन्ना तेरी हर जबां गाए,
तेरा मसा यहाँ आ जाए।
दूर कर दे हर बीमारी को,
सारी मुश्किल और लाचारी को,
भर ख़ुशी से तू जिंदगी हमारी को,
रूह हमारी मुस्का जाए,
तेरा मसा यहाँ आ जाए।
गम के छाए ढलते जाए,
सारे बंदन खुलते जाए,
दिल तेरे लहू से धुलते जाए,
आज शैतान घबरा जाए,
तेरा मसा यहाँ आ जाए।
नाम तेरा सबसे हाला है,
रुतबा तेरा सबसे भाला है,
तेरे दम से जगत में उजाला है,
धड़कनों में तू समा जाए,
तेरा मसा यहाँ आ जाए।
Rooh Ka Badal || Anil Samuel || Official Video 4k || New Urdu Hindi Masihi Song / Hymn 2022