सहारा मुझको चाहिये
सहारा मुझको चाहिये,
सहारा मुझको चाहिये,
सहारा दे मुझे खुदा,
मुझे संभाल कि मैं गिरा,
मुझे संभाल मेरे खुदा।
कठिन हैं रास्ते बहुत,
हर एक मोड़ पर खतरा,
अँधेरे सायों को हटा,
दिखा दे मुझे अब सहर,
मुझे संभाल की मैं गिरा,
मुझे संभाल मेरे खुदा।
जहाँ के रास्तों पे मैं,
अकेले चल न पाऊँगा,
जो चलना चाहूँ भी अगर,
फिसल के गिर मैं जाऊँगा,
मुझे संभाल की मैं गिरा,
मुझे संभाल मेरे खुदा।
ये बोझ जो गुनाहों का,
मैं उठाये चल रहा,
उठायेगा अगर कोई,
वह तू ही है ऐ मेरे खुदा,
मुझे संभाल कि मैं गिरा,
मुझे संभाल मेरे खुदा।
सहारा मुझको चाहिए, सहारा दे मुझे खुदा SAHAARA MUJHKO CHAHIYE - Lyrics
Jesus Christ Praise and Worship Lyrics