शिरडी के स्वामी देखो आए है पुजारी


Latest Bhajan Lyrics

शिरडी के स्वामी देखो आए है पुजारी

शिरडी के स्वामी देखो आए है पुजारी,
भर दो मुरादों से ये झोलियाँ हमारी,
शिरडी के स्वामी देखो आए है पुजारी।

पड़े हिरे मोती है तेरे खजाने में,
तेरे सिवा और नहीं अपना ज़माने में,
आजमा के देख लिया संसार सारा,
दुःख में ना साथ दिया किसी ने हमारा,
दीन हीन दुखियों के तुम हितकारी,
शिरडी के स्वामी देखो आए है पुजारी।

सबके ही कांटो को कर देते फूल हो,
क्यों फिर हमारी सुध लेना गए भूल हो,
पोंछ भी दो आंसू बाबा आके हमारे,
कर्जदार रहेंगे सदा ही तुम्हारे,
हमने तो महिमा सुनी बहुत तुम्हारी,
शिरडी के स्वामी देखो आए है पुजारी।

तेरी दहलीज से ये सिर दिया जोड़ है,
नैया को तुम्हारे ही सहारे दिया छोड़ है,
दास्ताँ अपनी सुनाने को आए है,
तेरा निर्दोष प्यार पाने को आए है,
तारो हमें जैसे तारी दुनिया ये सारी,
शिरडी के स्वामी देखो आए है पुजारी।

हमको भी साईं कुछ धुनि की भभूति दो,
मिटे अंधकार ऐसी करुणा की ज्योति दो,
खाली इस हाथ को सुखो से भर दो,
दुःख संताप सारे जिंदगी के हर लो,
हुई है मुसीबतों की गठरी भारी,
शिरडी के स्वामी देखो आए है पुजारी।
 


नन्हे बालक की पुकार | शिरडी के स्वामी | Shirdi Ke Swami | Sai Devotional Song Sung by Master Rupen
Next Post Previous Post