शिव की कृपा की हम पे बरसात हो रही है
बरसात हो रही है,
बरसात हो रही है,
शिव की कृपा की हम पे,
बरसात हो रही है,
बरसात हो रही है।
कण कण में महेश्वर,
आभास हो रहा है,
भोले नाथ की दया का,
एहसास हो रहा है,
दिन रात हो रही है,
दिन रात हो रही है,
शिव की कृपा की हम पे,
बरसात हो रही है,
बरसात हो रही है।
मेरे रोम रोम में
शिव भक्ति समा रही है,
मेरी धड़कनो से
हर पल आवाज आ रही है,
मुलाक़ात हो रही है,
मुलाक़ात हो रही है,
शिव की कृपा की हम पे,
बरसात हो रही है,
बरसात हो रही है।
कुलदीप अपनी मंजिल,
देवेन्द्र पा रहा है,
जब से कैलाशपति का
गुणगान गा रहा है,
भली भाँती हो रही है,
भली भाँती हो रही है,
शिव की कृपा की हम पे,
बरसात हो रही है,
बरसात हो रही है।
Shiv Bhajan Lyrics in Hindi