शिव शिव रटले बंदे
शिव शिव रटले बंदे,
तेरे बन जाए बिगड़े काम,
सुबह सुबह तू उठकर,
लेले शिव का नाम,
ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय।
जब काम ना आए कोई,
तब शिव का ध्यान धरो,
जीवन के सतकर्मो से,
भव सागर पार करो,
ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय।
देवो में महादेव की,
महिमा अमित अपार,
जो सच्चा शिव भक्त हो,
शिव उससे करते प्यार,
ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय।
स्वयं से कुछ ना कर सको,
शिव करे तो होए,
सात दीप नव खंड में,
शिव से बड़ा ना कोई,
ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय।
शिव शिव रट ले बंदे,
तेरे बन जाए बिगड़े काम,
सुबह सुबह तू उठकर,
लेले शिव का नाम,
ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय।
ये गलती तीन ना कीजिये,
पहला है अन्ना का कान,
साधु प्राण ना तोदिये,
ना छूटे भक्ति क्षण,
ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय।