श्याम प्यारे तेरे हवाले जन्म मरण के फेरे लिरिक्स Shyam Pyare Tere Havale Lyrics
श्याम प्यारे तेरे हवाले,जन्म मरण के फेरे,
हुन सानु फिक्र नहीं,
असी हो गए हां तेरे।
शुक्र खुदा दा जन्म ऐ मिलया,
ए संजोग तेरे नाल है मिलया,
तेरी दया नाल मिट गए,
मेरे पाप ते ताप घनेरे,
हुन सानु फिक्र नहीं,
असी हो गए हां तेरे।
तेरी शरण विच हुन मैं जीवां,
नाम दा अमृत हर दम पीवां,
हर वेले ही नजर तू आवे,
मेरे चार चफेरे,
हुन सानु फिक्र नहीं,
असी हो गए हां तेरे।
लोहा पारस संग तर जाये,
रूप बदल कंचन हो जाये,
तर जाये लोहा लकड़ी संग,
दास लगा लड़ तेरे,
हुन सानु फिक्र नहीं,
असी हो गए हां तेरे।