श्याम तेरी बंसी के बोल बड़े प्यारे
श्याम तेरी बंसी के बोल बड़े प्यारे
श्याम तेरी बंसी के बोल बड़े प्यारे,ओ री राधा ये तो तेरा नाम ही पुकारे,
श्याम तेरी बंसी के बोल बड़े प्यारे,
ओ री राधा ये तो तेरा नाम ही पुकारे।
जैसे ही मैं रखता हूं ओठों पे बांसुरिया,
अंखियों मे आ जाती है तेरी सुरतिया,
कारे कारे प्यारे प्यारे नैना मतवारे।
श्याम तेरी बंशी के बोल बड़े प्यारे,
ओ री राधा ये तो तेरा नाम ही पुकारे,
श्याम तेरी बंसी के बोल बड़े प्यारे,
ओ री राधा ये तो तेरा नाम ही पुकारे।
ऐसा रोग लागा तेरी प्रीति का ओ रसिया,
बीते ना ये दिन अब कटे ना ये रतिया,
रहा ही ना अब कुछ बस में हमारे,
श्याम तेरी बंशी के बोल बड़े प्यारे।
ओ री राधा ये तो तेरा नाम ही पुकारे,
ऐसे न करो री राधा बिरहा की बतिया,
मोरे तो हिरदे बसी तोरी ही प्रीतिया ,
कान्हा तो हुआ है खुद बस में तुम्हारे।
श्याम तेरी बंसी के बोल बड़े प्यारे,
ओ री राधा ये तो तेरा नाम ही पुकारे,
श्याम तेरी बंसी के बोल बड़े प्यारे,
ओ री राधा ये तो तेरा नाम ही पुकारे।
Shyam Teri Bansi ke Bol Bade Pyare | Latest Radha Krishna Bhajan | Best Krishna Bhajan 2023