श्याम तेरी सांवरी सूरत पे मर मिट


Latest Bhajan Lyrics

श्याम तेरी सांवरी सूरत पे मर मिट

श्याम तेरी सांवरी सूरत पे,
मर मिट जाऊंगी,
तेरी हो गयी श्याम सजन,
तुझ पर लुट जाऊंगी।

तेरी बिन ओ श्याम सांवरिया,
तड़प तड़प मर जाऊ,
देखू श्याम सलोनी सुरत,
चैन तभी मैं पाऊ,
तेरे दरश लगन लगाकर,
जुट जाऊंगी,
श्याम तेरी सांवरी सूरत पे,
मर मिट जाऊंगी,
तेरी हो गयी श्याम सजन,
तुझ पर लुट जाऊंगी।

अपनी मुझे बनाले प्यारी,
तू मन मेरा प्यारा,
बीते सारी उम्र तेरे संग,
होवे मेरा गुजारा,
दुनिया रूठे मुझसे,
मैं भी रूठ जाऊंगी,
श्याम तेरी सांवरी सूरत पे,
मर मिट जाऊंगी,
तेरी हो गयी श्याम सजन,
तुझ पर लुट जाऊंगी।

तू मेरा है मैं तेरी हूं,
मुरली वाले कान्हा,
ऐसी प्रीत जगादे दिल में,
जाने सारा जमाना,
दुनिया छुट जाये मुझसे,
मैं भी छुट जाऊंगी,
श्याम तेरी सांवरी सूरत पे,
मर मिट जाऊंगी,
तेरी हो गयी श्याम सजन,
तुझ पर लुट जाऊंगी।

चूर रहू मैं पागलपन में,
मस्ती की मस्तानी,
भले हुकम ना बोले मुझसे,
बोले जोर जिठानी,
श्याम तेरी सांवरी सूरत पे,
मर मिट जाऊंगी,
तेरी हो गयी श्याम सजन,
तुझपर लुट जाऊंगी
 


श्याम तेरी सांवरी सूरत पे मर मिट जाऊँगी !! परम पूज्य सदगुरुदेव बाबा रसिका पागल जी महाराज !! बृज भाव

Next Post Previous Post