सिर्फ माँगने नहीं


Yeshu Mashih Stuti Aradhana Worship Songs

सिर्फ माँगने नहीं

सिर्फ माँगने नहीं,
सिर्फ लेने ही नहीं,
हम यहाँ पर आए हैं,
तेरे हाथ को ही नहीं,
तेरे चेहरे को ही,
हम निहारने आए हैं।

धन्यवाद की भेंट चढ़ाने,
स्तुति के गीतों को गाने,
उपकारों को याद हम करने,
चरणों में तेरे हम आए,
चरणों में तेरे हम आए,
तेरी कुव्वत और जलाल,
से भर दे हमें,
यही दुआ हम लाए हैं,
तरी हुजूरी की ही,
ज़रूरत है हमें,
और कुछ नहीं,
हम चाहते हैं।

धन्यवाद की भेंट चढ़ाने,
स्तुति के गीतों को गाने,
उपकारों को याद हम करने,
चरणों में तेरे हम आए,
चरणों में तेरे हम आए।
 


Sirf Maangne Nahi | सिर्फ मांगने नहीं | Filadelfia Music | New Hindi Christian Song of Thanksgiving
Next Post Previous Post