तेरा दर्शन मिला मुझको नजारा


Latest Bhajan Lyrics

तेरा दर्शन मिला मुझको नजारा

तेरा दर्शन मिला मुझको,
नजारा हो तो ऐसा हो,
तेरी कृपा से चलता है,
गुज़ारा हो तो ऐसा हो।

जमाने में नहीं देखा कोई,
दातार इस जैसा,
हमें ये नाज़ है मालिक,
हमारा हो तो ऐसा हो।

ये हर दिल की तमन्ना है,
तेरा दर्शन मिले सबको,
रहे तू सामने मेरे,
नज़ारा हो तो ऐसा हो।

गया ना लौटकर ख़ाली,
जो आया माँगने तुमसे,
दिया औक़ात से ज़्यादा,
द्वारा हो तो ऐसा हो।
 



तेरा दर्शन मिला मुझको नजारा हो तो ऐसा हो| Tera Darshan Mila Mujhko Najara Ho To Aisa | Mahesh gupta
Next Post Previous Post