तेरा दर्शन मिला मुझको नजारा हो तो ऐसा हो
तेरा दर्शन मिला मुझको,
नजारा हो तो ऐसा हो,
तेरा दर्शन मिला मुझको,
नजारा हो तो ऐसा हो,
तेरी किरपा से चलता है,
गुज़ारा हो तो ऐसा हो।
जमाने में नहीं देखा,
कोई दातार इस जैसा,
हमें ये नाज़ है मालिक,
हमारा हो तो ऐसा हो।
ये हर दिल की तमन्ना है,
तेरा दर्शन मिले सबको,
रहे तू सामने मेरे,
नज़ारा हो तो ऐसा हो।
गया ना लौटकर ख़ाली,
जो आया माँगने तुमसे,
दिया औक़ात से ज़्यादा,
द्वारा हो तो ऐसा हो।
New Bhajan 2023