तेरे पास जो भी आए लिरिक्स Tere Pas Jo Bhi Aaye Lyrics
तेरे पास जो भी आए लिरिक्स Tere Pas Jo Bhi Aaye Lyrics
तेरे पास जो भी आए,खाली हाथों से ना जाए,
तेरे वचनों में जो भी चले,
अंधेरो में रोशनी पाए,
तू छूले अगर बंजर,
बहार बन जाए,
तू छूले अगर,
पत्थर में भी जान आए।
छू तू मुझे छू,
छू खुदा की रूह।
तेरे हाँ तेरे पास में रहूं,
तेरे हाँ तेरे साथ में चलूं,
तेरी हाँ तेरी राह पे में बढु,
तेरी हाँ तेरी बातों को मैं सुनूं,
दिल से कह रहा हूं,
मुझे छा जा तू।
छू तू मुझे छू,
छू खुदा की रूह।
तेरे पास जो भी आए,
खाली हाथों से ना जाए,
तेरे वचनों में जो भी चले,
अंधेरो में रोशनी पाई,
जैसा चाहे तू बनाले,
तेरे जैसा मुझ को बनाले,
हो पूरी मुझे में तेरी महिमा,
हाथ थामके तू संग चलना,
तेरे पास मुझको है रहना,
दिल की बात तुझसे है कहना।
छू तू मुझ को छू,
छू खुदा की रूह।
जैसा चाहे तू बना ले,
तेरे जैसा मुझको बना ले,
हो पूरी मुझ में तेरी महिमा,
हाथ थामके तू संग चलना,
तेरे पास मुझको है रहना,
दिल की बात तुझसे है कहना।