तेरा लहू जिंदा लहू

तेरा लहू जिंदा लहू

तेरा लहू जिंदा लहू,
देता है गुनाहों से माफ़ी,
पवित्र लहू सामर्थी लहू,
देता है हमें आज़ादी।

जो था बहा क्रूस पर,
मेरे लिए सब के लिए,
कुर्बान हुआ तू था मुआ,
मेरे लिए सब के लिए।

नकामिओं में भी,
तू ही है सामर्थ हमारी,
कमजोरियों में भी,
तू ही फतह है हमारी।

रहमत तेरी शफ़क़त तेरी,
हमारे लिए काफी है,
तेरा अनुग्रह करुणा तेरी,
हमारे लिए काफी है,
तेरा लहू जिंदा लहू,
देता है गुनाहों से माफ़ी।

गहरा तेरा प्यार है,
अदभुत बलिदान है,
तू ही मददगार है,
तेरी दया महान है।

तेरा बदन तोडा गया,
ताकि मिले हमको शिफा,
तेरा लहू बहता रहा,
ताकि मिले हमको क्षमा,
तेरा लहू जिंदा लहू,
देता है गुनाहों से माफ़ी।


Zinda Lahu | New Hindi Christian songs 2021 | Gopal Masih | Worship Warriors

Next Post Previous Post