किसी को भांग का नशा है मुझे तेरा नशा है


Latest Bhajan Lyrics

किसी को भांग का नशा है मुझे तेरा नशा है

किसी को भांग का नशा है,
मुझे तेरा नशा है,
भोले ओ शंकर भोले,
मनवा कभी ना डोले,
नस नस में जो तू बसा है,
किसी को भांग का नशा है,
मुझे तेरा नशा है।

कैसा नशा ओ भोले,
उतरे कभी ना,
कैसा नशा ओ भोले,
उतरे कभी ना,
तेरी मस्ती में जीता,
ॐ प्याला पीता,
तेरा ये मस्त कलंदर,
तेरी भक्ति में रहता,
तेरा नशा ओ भोले,
मेरे सिर चढ़ कर बोले,
मस्ती का अपना मजा है,
किसी को भांग का नशा है,
मुझे तेरा नशा है।

तेरे भक्त भक्त रहे मस्त मस्त,
तेरे भक्त भक्त रहे मस्त मस्त,
नाम तेरे का रोगी,
भोला में भोला योगी,
एक दिन ये जींदडी,
भोले नाम तेरे ही होगी,
जब भी मैं ज्यादा सोया,
तेरी ही धुन में खोया,
बस नाम तेरा ही जपा है,
किसी को भांग का नशा है,
मुझे तेरा नशा है।

सचिन बांगड़ को भोले,
चढ़ गई है तेरी खुमारी,
होश ना आये उसको,
भुला ये दुनिया सारी,
राजू पंजाबी गाये,
दिल में तू बस गया हाये,
बिन तेरे जी ना सजा है,
किसी को भांग का नशा है,
मुझे तेरा नशा है।

किसी को भांग का नशा है,
मुझे तेरा नशा है,
भोले ओ शंकर भोले,
मनवा कभी ना डोले,
नस नस में जो तू बसा है,
किसी को भांग का नशा है,
मुझे तेरा नशा है।
 



Teri masti me jeeta || om piyala pita || mahadev song || mahakal song || super hit mahadev song
Next Post Previous Post