तुम सहारा बनो मेरा
तुम सहारा बनो मेरा
तुम सहारा बनो मेरा,तुम किनारा बनो मेरा,
तुमसे ही है जूडी,
मेरी हर उम्मीदे।
तेरे बिना मेरा,
कोई भी नहीं है
भटक हुआ हूं,
मंजिल नहीं है।
हूं मुश्किलों में हाथ बढ़ा दो,
अंधेरा बहुत है राहों में मेरे,
मेरा प्रभु तुम उजाला करा दो,
तुम सहारा बनो मेरा,
तुम किनारा बनो मेरा,
तुमसे ही है जूडी,
मेरी हर उम्मीदे।
पाप है लाखों इस जहां में,
मुझे पुण्य की राह दिखा दो,
तुम्हारे इशारों पे चलना मुझे है,
मुझको गिरने से तुम्ही सम्भालो,
है ये तमन्ना मेरी सुनलो,
दिल की पुकार,
तुम सहारा बनो मेरा,
तुम किनारा बनो मेरा,
तुमसे ही है जूडी,
मेरी हर उम्मीदे।
TUM SAHARA BANO/OFFICIAL VIDEO/ARMAN SONAM/JELI KAYI.||New Christian Song||Mera sahara