तेरे दर पे मैं आई हूं लेके दुआ

तेरे दर पे मैं आई हूं लेके दुआ

तेरे दर पे मैं आई हूं लेके दुआ,
मेरी सुनले दुआ ऐ खुदवंद खुदा,
हाथ जोड़े हुए अपने सर को झुका,
मेरी सुनले दुआ ऐ खुदावंद खुदा।

तू है ज़िंदा खुदा,
तू है मेरा खुदा,
इब्तेदा इंतेहा,
तू है मेरी वफ़ा,
मेरे चारो तरफ,
रूह की आग लगा,
मेरे दिल में समा,
मेरी रूह में समा,
मेरे दिल में समा,
मेरी रूह में समा,
हाथ जोड़े होवे,
मैं खड़ी हूं खुदा,
मेरी सुनले दुआ,
ऐ खुदावंद खुदा।

आसमा से उतर,
दुश्मनो को हरा,
तूने वादा किया,
वादे को निभा,
तेरा वादा है ये,
मेरे साथ है तू,
तूफ़ानो में भी,
मेरे पास है तू।

तूफ़ानो में भी,
मेरे पास है तू,
नजरों को झुकाएं,
खड़ी हूं खुदा,
मेरी सुनले दुआ,
ऐ खुदावंद खुदा।

मेरे येशु मसीह की,
कोई ख़ूबियां,
अंधों को आंखें दी,
कोड़ियों को शिफा,
तेरे चारो तरफ रोशनी,
रोशनी
तुझसे मुक्ति मिली,
तुझसे राहत मिली,
तुझसे मुक्ति मिली,
तुझसे राहत मिली,
आसूंओ को बहाए,
खड़ी हूं खुदा,
मेरी सुनले दुआ,
आह खुदावंद खुदा।

तेरे दर पे मैं,
आई हूं लेके दुआ,
मेरी सुनले दुआ,
ऐ खुदवंद खुदा,
हाथ जोड़े हुए,
अपने सर को झुका,
मेरी सुनले दुआ,
ऐ खुदावंद खुदा।

तेरे दर पे मैं,
आई हूं तेरे दर पे,
खाली हाथ ना,
जाऊगी तेरे दर से।
 


Tere Dar Pe | Official Music Video | Rina David | Rina David Music
Next Post Previous Post