तेरे सिवा दुनिया में मेरा

Yeshu Mashih Stuti Aradhana Worship Songs

तेरे सिवा दुनिया में मेरा

तेरे सिवा दुनिया में मेरा,
कोई नहीं है हमारा,
कोई नहीं है सहारा।

जीवन के पथ पर,
ले चल प्रभु तू,
तेरी राहों पर,
चलना सिखा दे,
चलना सीखा दे,
तेरे सिवा दुनिया में मेरा,
कोई नहीं है हमारा,
कोई नहीं है सहारा।

सुख और दुःख में,
रहता प्रभु तू,
बेसहारों का,
तू ही है सहारा,
तू ही है सहारा।

तेरे सिवा,
दुनिया में मेरा,
जग में मसीहा,
कोई नहीं है हमारा,
कोई नहीं है सहारा।



# Tere Siwa Jag Mein Masiha....Koi Nahii Hai Hamara
Next Post Previous Post