तेरे नाम से ही दुआ हम करेंगे
तेरे नाम से ही दुआ हम करेंगे
तेरे नाम से ही दुआ हम करेंगे,खुदावंद खुदावंद खुदा हम करेंगे,
तेरे नाम से ही दुआ हम करेंगे,
खुदावंद खुदावंद खुदा हम करेंगे।
दुआ से कली आरजू की खिलेगी,
हर शाखे दिल पे आझादी खिलेगी,
यूं अपना गुलशन हरा हम करेंगे,
तेरे नाम से ही दुआ हम करेंगे,
खुदावंद खुदावंद खुदा हम करेंगे।
दुआ के असर से जागेंगे सारे,
खुदा के जानेब भागेंगे सारे,
दुआ नहीं उसे मिला हम करेंगे,
तेरे नाम से ही दुआ हम करेंगे,
खुदावंद खुदावंद खुदा हम करेंगे।
दुआ करना येशु ने हमको सिखाया,
वीरानों पहाड़ों में जाके दिखाया,
पीछे ही उसके चला हम करेंगे।
तेरे नाम से ही दुआ हम करेंगे,
खुदावंद खुदावंद खुदा हम करेंगे,
तेरे नाम से ही दुआ हम करेंगे,
खुदावंद खुदावंद खुदा हम करेंगे।
Tere Naam Se Duaa || Agape Sisters || 2021