तेरे सामर्थ से भर दे येशु

तेरे सामर्थ से भर दे येशु

तेरे सामर्थ से,
भर दे येशु,
रहूं में तेरा सदा,
पवित्र आत्मा से,
भर दे मुझे,
पवित्र रहूं सदा,
तू छूले मेरा प्रभु,
तू छूले मेरा येशु।

हर मुश्किल को,
संभव करने वाला,
तुही है मेरा खुदा,
हर बीमारी को,
चंगा करने वाला,
तू ही तो मेरा खुदा,
हालेलुयाह,
हालेलुयाह,
तू छुले मेरा प्रभु,
तू छुले मेरा प्रभु।

आ मुझको,
तू छूले राजा,
धन्य मैं हो जाऊँ,
दिल के सिंहासन,
पर बस जा,
सामर्थ से भर जाऊँ,
हालेलुयाह,
हालेलुयाह,
तू छुले मेरा प्रभु,
तू छुले मेरा येशु।

तेरे सामर्थ से,
भर दे येशु,
रहूं में तेरा सदा,
पवित्र आत्मा से,
भर दे मुझे,
पवित्र रहूं सदा,
तू छूले मेरा प्रभु,
तू छूले मेरा येशु,
हालेलुया,
हालेलुया।
 


तेरे सामर्थ से || Tere Samarth Se || Jagan Mohan Nag Official | Best Hindi Worship Song
Next Post Previous Post