तेरे सामर्थ से भर दे येशु लिरिक्स Tere Samarthya Se Bhar De Yeshu Lyrics
तेरे सामर्थ से भर दे येशु लिरिक्स Tere Samarthya Se Bhar De Yeshu Lyrics
तेरे सामर्थ से,भर दे येशु,
रहूं में तेरा सदा,
पवित्र आत्मा से,
भर दे मुझे,
पवित्र रहूं सदा,
तू छूले मेरा प्रभु,
तू छूले मेरा येशु।
हर मुश्किल को,
संभव करने वाला,
तुही है मेरा खुदा,
हर बीमारी को,
चंगा करने वाला,
तू ही तो मेरा खुदा,
हालेलुयाह,
हालेलुयाह,
तू छुले मेरा प्रभु,
तू छुले मेरा प्रभु।
आ मुझको,
तू छूले राजा,
धन्य मैं हो जाऊँ,
दिल के सिंहासन,
पर बस जा,
सामर्थ से भर जाऊँ,
हालेलुयाह,
हालेलुयाह,
तू छुले मेरा प्रभु,
तू छुले मेरा येशु।
तेरे सामर्थ से,
भर दे येशु,
रहूं में तेरा सदा,
पवित्र आत्मा से,
भर दे मुझे,
पवित्र रहूं सदा,
तू छूले मेरा प्रभु,
तू छूले मेरा येशु,
हालेलुया,
हालेलुया।