तेरी इच्छा पूरी हो जाए


Yeshu Mashih Stuti Aradhana Worship Songs

तेरी इच्छा पूरी हो जाए

तेरी इच्छा पूरी हो जाए,
हाथों मे तेरे जीवन है ये,
मैं मिट्टी हूं तू है कुम्हार,
मुझको उठा मुझको बना,
अपनी मर्ज़ी पर मैं चलता रहा,
तुझको कभी भी,
अपना ना कहा,
लेकिन प्रभु आज से मैं,
तेरे क्रूस को ले लेता हूं।

मुश्किलो को सागर में,
नैया मेरी डूब रही,
खेवन हारे यीशू तू है,
आता तेरे पास।

जीवन मेरा तुम ही हो,
साथी मेरा तुम ही बनो,
मेरा आधार मेरी चट्टान,
तुम ही तो थे तुम ही रहो।
 


Teri Ichha Puri Ho Jaye - Shawn & Shanon | Hindi Christian Worship Songs | 2021 | Yeshu Ke Geet
Next Post Previous Post