तू पवित्र है सराफो ने तुझे पवित्र कहा
तू पवित्र है सराफो ने तुझे पवित्र कहा
येशु मसीह येशु मसीह,तेरे जैसा है कोई नहीं,
कोई नहीं है कोई नहीं,
तेरे जैसा है कोई नहीं।
सराफो ने तुझे पवित्र कहा,
तेरे जैसा कोई पवित्र नहीं,
हाथो को अपने उठाकर कहूं,
सर को अपने झुकाकर कहू,
तू पवित्र है,
तू पवित्र है।
येशु मसीह येशु मसीह,
तेरे जैसा है कोई नहीं,
कोई नहीं है कोई नहीं,
तेरे जैसा है कोई नहीं।
नम्र तू कर मुझे तोड़कर,
हाथो से अपने बना,
मुझे जोड़कर,
अब मैं जुड़कर,
तेरे जैसा बन जाऊं,
तेरे भवन में तू,
और मैं पाया जाऊं।
येशु मसीह येशु मसीह,
तेरे जैसा है कोई नहीं,
कोई नहीं है कोई नहीं,
तेरे जैसा है कोई नहीं।
Tu Pavitra Hai - Kunal Binkar || Christian Hindi Song (Official Video)