तेरी कृपा से भजन

तेरी कृपा से भजन

तेरी कृपा से ही,
मैं गुण तेरे गाता हूं,
सेवा मिलती उससे,
परिवार चलाता हूं।

दीनो का बंधु है,
हारे का साथी है,
हर बुझते दीपक की,
तूही तो बाती है,
अपने दिल की बाते,
बस तुम्हे सुनाता हूं,
सेवा मिलती उससे,
परिवार चलाता हूं।

कलियुग में गर तुझसा,
दातार नही होता,
ये बेड़ा गरीबों का,
कभी पार नहीं होता,
पग पग पर मैं तुझको,
मेरे संग में पाता हूं,
सेवा मिलती उससे,
परिवार चलाता हूं।

तेरी कृपा बाबा बस,
यूंही मिलती रहे,
तेरा नाम ले लेकर,
मेरी गाड़ी चलती रहे,
कहे श्याम शुक्र तेरा,
हर रोज मनाता हूं,
सेवा मिलती उससे,
परिवार चलाता हूं।
 


Pravesh Sahu | तेरी कृपा से || Teri Kripa Se || Official Video || Latest Khatu Shyam Bhajan || Sci
Next Post Previous Post