तेरी कुर्बानी याद है मुझको मेरे प्रभु
तेरी कुर्बानी याद है,
मुझको मेरे प्रभु,
चेहरा लहुलूहान आँखे,
फिर भी पिता पे टिकी,
ये प्रेम है जो बहता तेरे दिल से,
गुनाह मेरे धोता तेरा लहू है।
भारी सलीब तेरे कंधे पे,
लाज सहे चिथड़े कपड़ो से,
रक्त सने तेरी नजरें मुझे खोजे,
तेरी कुर्बानी याद है,
मुझको मेरे प्रभु।
जकड़ा हुआ,
अपनी ललसा में,
मन कर मलिन,
कलंकित जीवन मेरा,
सुनूँगा पुकार जो,
आता सलीब से,
तेरी कुर्बानी याद है,
मुझको मेरे प्रभु।
बात अजब कि,
मुझसे प्रेम है तेरा,
क्रूस उठा बोझ,
मेरा ढो चले,
कलवारी का रास्ता,
मंजूर मुझे,
तेरी कुर्बानी याद है,
मुझको मेरे प्रभु।
Teri Qurbani || Hindi Lent Song || Namita Tirkey
Jesus Christ Praise and Worship Lyrics