तू ही है मार्ग प्रभु लिरिक्स


Yeshu Mashih Stuti Aradhana Worship Songs

तू ही है मार्ग प्रभु लिरिक्स

तू ही है मार्ग प्रभु,
तू ही है सत्य प्रभु,
तू ही है जीवन प्रभु,
यीशु,
तू ही है जीवन प्रभु,
यीशु।

तू ही जीवन की रोटी प्रभु,
तू ही जीवन का जल,
तू ही जीवन की आशा प्रभु,
तू ही जीवन का तारक प्रभु।

तू ही है पवित्र प्रभु,
तू ही है शांति प्रभु,
तू ही है ज़िंदा खुदा,
यीशु,
तू ही है ज़िंदा खुदा,
यीशु।

तू ही जीवन का रक्षक प्रभु,
जीवन की चट्टान तू,
तू ही जीवन का द्वार प्रभु,
तू ही जीवन की मुक्ति प्रभु।

तू ही है दया प्रभु,
तू ही है रहनुमा प्रभु,
मौत पर तू विजयी हुआ,
प्रभु,
यीशु।

तू ही जीवन का नूर प्रभु,
तू ही अच्छा चरवाहा प्रभु,
तू ही अल्फा ओमेगा प्रभु,
तू ही मेरा मसीहा प्रभु।

तू ही जीवन की रोटी प्रभु,
तू ही जीवन का जल,
तू ही जीवन की आशा प्रभु,
तू ही जीवन का तारक प्रभु,
तू ही जीवन का रक्षक प्रभु,
जीवन की चट्टान तू,
तू ही जीवन का द्वार प्रभु,
तू ही जीवन की मुक्ति प्रभु।



Tu Hi Hai l Glorify Christ 5 l Shirin George l Dr Amit Kamle l A K International Tourism
Next Post Previous Post