तू राधे राधे बोल ज़रा
तू राधे राधे बोल ज़रा
तेरी बदल जाये तकदीर,तू राधे राधे बोल ज़रा,
तू राधे राधे बोल ज़रा,
मिले श्याम नाम जागीर,
तू राधे राधे बोल ज़रा।
जब रटेगा तू राधे राधे,
आयेगे श्याम भागे भागे,
बंध जाए गये बिन ज़ंजीर,
तू राधे राधे बोल ज़रा।
राधे तो श्याम की है शक्ति,
करते जो राधे की भक्ति,
हरे उसकी श्याम सब पीड़,
तू राधे राधे बोल ज़रा।
मोहन के प्राणों में राधे,
मुरली की तानो में राधे,
राधे आत्मा है श्याम शरीर,
तू राधे राधे बोल ज़रा।
तू राधे राधे बोल ज़रा | Arushi Gambhir Bhajan | Radha Rani Barsana | भाव प्रवाह #barsana #radhe