तुझसे खुश होकर मोहन ने तेरा

तुझसे खुश होकर मोहन ने तेरा

इतना बलवानी तू होकर दानी,
शीश श्याम को कर डाला,
तुझसे खुश होकर मोहन ने,
तेरा नाम श्याम ही कर डाला।

मैंने सुना तेरे बारे में,
तुम हारे के सहारे हो,
मैं आया तेरे द्वारे,
मुझे आजा लेने,
रिंगस के उस मोड़ पे,
बाबा खाटू श्याम रे,
मैं खड़ा दोपहरी तपत पड़ी,
मेरा श्याम सवेरा कर डाला,
तुझसे खुश होकर मोहन ने,
तेरा नाम श्याम ही कर डाला।

इतना बलवानी तू होकर दानी,
शीश श्याम को कर डाला,
तुझसे खुश होकर मोहन ने,
तेरा नाम श्याम ही कर डाला

हो न फिरूं नेहरा नेहरा,
मेरा बाबा श्याम कहता,
पूछते है लोग,
चलो हमको बता कहा रहता है,
तेरा श्याम धनी खाटू वाला,
मैंने बोला जो भी दर्शन करने,
धाम शिखर तक जाएगा,
मेरे मोरवी नंदन खाटू के,
उस धाम पे दर्शन पाएगा।

इतना बलवानी,
तू होकर दानी,
शीश श्याम को कर डाला,
तुझसे खुश होकर मोहन ने,
तेरा नाम श्याम ही कर डाला।

मैंने सुना है हजारों से,
बाबा तीन बाण भुजा धारी,
मुझे सामने बुला ले,
मुझे देखना है एक बारी,
तेरे दर्शन को तरसे नैन,
मेरे अब भीतर मुझे बुला ले,
जब भी महसूस करूं,
बाबा तू आके गले लगा लेना,
इस गरीब की जिंदगी में बाबा,
तूने चमत्कार सा कर डाला,
तुझसे खुश होकर मोहन ने,
तेरा नाम श्याम ही कर डाला।

इतना बलवानी तू होकर दानी,
शीश श्याम को कर डाला,
तुझसे खुश होकर मोहन ने,
तेरा नाम श्याम ही कर डाला।
 


Tera Naam Shyam |तुझसे खुश होकर मोहन ने तेरा नाम श्याम ही कर डाला | श्याम भजन |Ritik Panchal (Ritz)

Next Post Previous Post