तुम दोनों की जोड़ी बनाई


तुम दोनों की जोड़ी बनाई

तुम दोनों की जोड़ी बनाई,
रब ने बड़ी कमाल,
दुख में सुख में इक दूजे का,
रखना सदा खयाल।

जोड़ा जिसने तुम दोनों को,
प्यार के बंधन में,
रक्षा करेगा तुम दोनों की,
हर पल जीवन में,
तुम भी हमेशा जाहिर करना,
उसका सदा जलाल,
दुख में सुख में इक दूजे का,
रखना सदा खयाल।

सदा निभाना हर मुश्किल में,
इक दूजे का साथ,
जीवन राहें ऊंची नीची,
पर ना छोड़ना हाथ,
इक दूजे को हाथ बढ़ा कर,
लेना सदा संभाल,
दुख में सुख में इक दूजे का,
रखना सदा खयाल।

फूलो फोलो और बढ़ते जाओ,
बेजी और करम,
खुशहाली और खुशिया पाओं,
बेजी और करम,
प्यार मोहब्बत और वफ़ा की,
जग में बनो मिसाल,
दुख में सुख में इक दूजे का,
रखना सदा खयाल,
हम दोनों की जोड़ी बनाई,
रब ने बड़ी कमाल।
 


Christian Wedding Song - Tum Dono Ki Jodi |OFFICIAL MUSIC VIDEO|
Next Post Previous Post