तुम ही हो तुम्हीं हो, तुम ही हो मेरा परमेश्वर, स्तुति के योग्य, मेरा परमेश्वर।
तेरी महिमा हो सदा, स्तुति आराधना हे खुदा, हालेलुय्याह हालेलुय्याह, हालेलुय्याह हो सदा, हालेलुय्याह हालेलुय्याह, हालेलुय्याह हे खुदा, हालेलुय्याह हालेलुय्याह, हालेलुय्याह हो सदा।
तुम बिन इक पल भी,
Jesus Christ Praise and Worship Lyrics
जीना अधुरा है, तू ही मेरे जीवन का सहारा है, तू ही मेरे उद्धार की चट्टान है, तू ही मेरे जीवन की आशा है, तेरी महिमा हो सदा, स्तुति आराधना हे खुदा, हालेलुय्याह, हालेलुय्याह, हालेलुय्याह हो सदा।
तू ही जगत का,
सबसे प्यारा प्रभु है, सारे नाम से भी ऊँचा, तेरा नाम है, तेरा वचन मधु से भी, कितना अच्छा है, सोने चाँदी से भी, बढ़कर तेरा वचन है, तेरी महिमा हो सदा, स्तुति आराधना हे खुदा, हालेलुय्याह, हालेलुय्याह, हालेलुय्याह हे खुदा, हालेलुय्याह, हालेलुय्याह, हालेलुय्याह हो सदा।
Tum Hi Ho Mera Parmeshwar | Christian Devotional Full HD Video Songs | New Christian Songs 2020