तुम्हें अपनी सुनानी है लिरिक्स

तुम्हें अपनी सुनानी है लिरिक्स

चले आओ चले आओ,
तुम्हे अपनी सुनानी है,
ये मेरी आपबीती है,
ये मेरी ही कहानी है,
चले आओ चले आओ,
तुम्हे अपनी सुनानी है।

हरि तुम मेरी चाहत हो,
किसी से हमको क्या लेना,
करे क्यों फिक्र दुनिया की,
हमे तुमसे निभानी है।

शरण में ले भी लो हमको,
की चरणों में ही रहने दो,
लगन तुमसे लगाई है,
तुम्हें बिगड़ी बनानी है।

बहुत तरसी हूं मैं मोहन,
बस एक फरियाद है तुमसे,
जो दिल की बात दिल में है,
वो तुमको ही बतानी है।

चले आओ चले आओ,
तुम्हे अपनी सुनानी है,
चले आओ चले आओ,
तुम्हे अपनी सुनानी है।
 

तुम्हें अपनी सुनानी है | Nikunj Kamra Bhajan | Chale Aao Chale Aao | Bhav Pravah #krishnabhajan

Next Post Previous Post