यशु आ मेरे दिल में तू समा
तू मेरा जोर है,
तू ही मेरी कुव्वत,
मैं तुझ बिन जी ना सकूँगा,
तू ही मेरी ज़रुरत,
येशु आ येशु आ
मेरे दिल में तू समा।
सासों में बस तू ही हो,
बातों में बस तू ही हो,
तुझसे है मेरी ये दुआ,
ए खुदा तू मुझको दे पनाह,
येशु आ येशु आ,
मेरे दिल में तू समा।
पाक खुदा तू पाक बना दे,
मुझको अपने जैसा बना दे,
तुझे मेरी ये दुआ,
ए खुदा तू मुझको दे पनाह,
येशु आ येशु आ,
मेरे दिल में तू समा।
तू मेरा ज़ोर है ,
तू ही मेरी कुव्वत,
मैं तुझ बिन जी ना सकूंगा ,
तू ही मेरी जरुरत,
येशु आ येशु आ,
मेरे दिल में तू समा।
YESHU AA MERE MANN MEIN SAMA JAA (Cover) | GILL DEEP
Jesus Christ Praise and Worship Lyrics