तुझ पर ही मेरा भरोसा है
तुझ पर ही मेरा भरोसा है
चाहे ज़मीन टूट कर,चूर हो तब भी मैं,
विश्वास की हर नीव,
डगमगाये तब भी मैं।
भरोसे के लायक,
जब कुछ न रहे,
गाऊं फिर भी,
तुझ पर भरोसा है।
तुझ पर ही मेरा भरोसा है,
येशु तुझ पर ही,
मेरा भरोसा है।
अंधेरा मेरी राह पर,
छा भी जाए तो,
मेरे भविष्य की आशाएं भी,
टूट जाए तो,
सहारा मेरा इस जहां में,
कोई न हो,
फिर भी तुझ पर भरोसा है,
तुझ पर ही मेरा भरोसा है,
येशु तुझ पर ही,
मेरा भरोसा है।
लहराउंगा मैं झंडा तेरा,
स्वागत में तेरे येशु मसीह,
देखूंगा तुझको,
इन आंखों से मैं,
विश्वास मेरा,
व्यर्थ न होगा,
मेरा मन,
शरीर और आत्मा,
तुझे अर्पण करुं,
क्योंकी तुझ पर ही,
मेरा भरोसा है,
तुझ पर ही मेरा भरोसा है,
येशु तुझ पर ही,
मेरा भरोसा है।
BHAROSA | Reenukumar ft. Prakruthi Angelina, Rohan Mane, Nehemiah Kulothungan & Mervin Solomon