यीशु का नाम मेरे प्राण की रक्षा


Yeshu Mashih Stuti Aradhana Worship Songs

यीशु का नाम मेरे प्राण की रक्षा

यीशु का नाम मेरे प्राण की रक्षा,
यीशु का नाम मेरे प्राण की रक्षा,
मेमने का लहू मेरे घर की सुरक्षा।

छिपकर आनेवाली महामारी से,
डरेंगे नहीं हम डरेंगे नहीं,
यीशु का नाम मेरे प्राण की रक्षा,
मेमने का लहू मेरे घर की सुरक्षा।

रोगों का भय और मृत्यु का डर,
यीशु के नाम में हो अब दूर,
यीशु का नाम मेरे प्राण की रक्षा,
मेमने का लहू मेरे घर की सुरक्षा।

विपत्ति कोई हम पर न पड़ेगी,
डेरे के निकट दुख न आएगी,
यीशु का नाम मेरे प्राण की रक्षा,
मेमने का लहू मेरे घर की सुरक्षा।

स्वर्ग की सेना हमें घेरे हुए है,
स्वर्गीय पिता हमें थामे हुए है,
यीशु का नाम मेरे प्राण की रक्षा,
मेमने का लहू मेरे घर की सुरक्षा।

करते रहे यीशु नाम की स्तुति,
भूल जाए रोगों के नाम सभी,
यीशु का नाम मेरे प्राण की रक्षा,
मेमने का लहू मेरे घर की सुरक्षा।



Hindi Song: यीशु का नाम मेरे प्राण की रक्षा YEESHU KA NAAM MERE PRAAN KI RAKSHA
Next Post Previous Post