मेरी निगाह तुझपे लिरिक्स Meri Nigah Tujhpe Lyrics
मेरी निगाह तुझपे लिरिक्स Meri Nigah Tujhpe Lyrics
हर तराई में गहराई में,येशु हमसफर,
तन्हाई में गम की परछाई में,
येशु तू रहगुज़र,
तेरे ही कदमों पे बिखरा,
बाहों में तेरी ही सम्भला,
तेरी ही दया से फिर खड़ा,
तेरी ही दया से फिर खड़ा।
तेरी दया तेरी दया,
तेरी दया मुझपे,
मेरी निगाह मेरी निगाह,
मेरी निगाह तुझपे,
तूफ़ानों में इम्तिहानों में,
येशु मेरी फतेह,
अफसोस में,
मेरी हर सोच में,
येशु ताकत बने।
तेरे ही वचन से जय पाया,
मुसीबतों पे जीत आया,
जयवंत से बढ़कर मैं हुआ।
तेरी दया तेरी दया,
तेरी दया मुझपे,
मेरी निगाह मेरी निगाह,
मेरी निगाह तुझपे।
यहोवा से जो प्रेम रखे,
उनके के लिए सारी बातें,
भलाई उत्पन्न करें।
तेरी दया तेरी दया,
तेरी दया मुझपे,
मेरी निगाह मेरी निगाह,
मेरी निगाह तुझपे,
तेरी दया तेरी दया,
तेरी दया मुझपे।