बाबा आप मुझे नसीबो से ज्यादा दे भजन

बाबा आप मुझे नसीबो से ज्यादा दे भजन

 
बाबा आप मुझे नसीबो से ज्यादा दे भजन

बिन पानी के नाव खे रहा है,
वो नसीबों से ज़्यादा दे रहा है,
बिन पानी के नाव खे रहा है,
वो नसीबों से ज़्यादा दे रहा है।

भूखे उठते है पर भूखे सोते नहीं,
दुःख आते है हम पर तो रोते नहीं,
दिन रात खबर ले रहा है।

मेरा छोटा सा घर,
महलों का राजा है वो,
मेरी औक़ात क्या महाराजा है वो,
फिर भी साथ मेरे रह रहा है।

बनवारी दीवाने बड़े से बड़े,
इनके चरणों में कंकर के जैसे पड़े,
फिर भी अर्ज़ी मेरी सुन रहा है।

बाबा आप मुझे नसीबो से ज्यादा दे रहे है | Naseebo Se Zyada | Bageshwar Dham Sarkar | Balaji Bhajan

Song- Naseebo Se Zyaada
Voice- Raj Pareek
Lyrics- Banwari ji
Music- Shiva Mallik
Category: Hindi Devotional Bhajan 

यह भजन भी देखिये

Next Post Previous Post