शेरावाली का आया है नवराता, आया नवराता, आया नवराता, आया है नवराता, शेरोवाली का आया है नवराता, ज्योतावाली का आया है नवराता। (अंतरा 1)
सिंह सवारी करके आई मैया शेरावाली, घर-घर में उजियारा करने आई जोतावाली, भक्तों का दुःख हरने देखो आई मेहरावाली, शेरोवाली का आया है नवराता, ज्योतावाली का आया है नवराता। (अंतरा 2)
Mata Rani Bhajan lyrics in hindi
गाँव-गाँव में, शहर-शहर में, कैसी खुशियाँ छाई, नीले अंबर से धरती पर उतरी है महामाई, ढोल और ताशे बजने लगे हैं, घर-घर बँटे बधाई, शेरोवाली का आया है नवराता, ज्योतावाली का आया है नवराता। (अंतरा 3)
एकम से नवमी तक मैया सबके घर जाएगी,
अन्न, धन, माल, खजाना लाई देकर वो जाएगी, रामा, हम भक्तों से थोड़ा प्यार वो ले जाएगी, शेरोवाली का आया है नवराता, ज्योतावाली का आया है नवराता। (पुनरावृत्ति - मुखड़ा)
शेरावाली का आया है नवराता, आया नवराता, आया नवराता, आया है नवराता, शेरोवाली का आया है नवराता, ज्योतावाली का आया है नवराता।
शेरावाली का आया है नवराता | Navratri Bhajan | Maa Durga Devi Bhajan | Mata Rani Navratri Bhajan