भोले बाबा तेरा मुस्कुराना

भोले बाबा तेरा मुस्कुराना

भोले बाबा तेरा मुस्कुराना,
भूल जाने के काबिल नहीं है,
रूप तेरा है ऐसा सलोना,
जो बताने के काबिल नहीं है।

माथे ते चंद्रमा जगमगाता,
सत्य का पथ जगत को दिखाता,
गंग की थार बहती जटा से,
जो बताने के काबिल नहीं है,
भोले बाबा तेरा मुस्कुराना।

माथे पर तूने त्रिपुण्ड धारा,
रूप तेरा लगे प्यारा प्यारा,
नाग सोहे गले में तुम्हारे,
जो बताने के काबिल नहीं है,
भोले बाबा तेरा मुस्कुराना।

भस्म तन पे तुम्हारे लगी है,
सामने धूनी जग मग जगी है,
राजेंद्र मृगछाला तन पर लपेटे,
जो बताने के काबिल नहीं है,
भोले बाबा तेरा मुस्कुराना।
 


मेरे भोले तेरा मुस्कराना,shiv bhajan,bhole baba tera muskaan,bhole nath ka bhajan,shiv ji ka bhajan,
Next Post Previous Post