घर घर घूमे तो बड़ी राजी मेरी सासूजी
घर घर घूमे तो बड़ी राजी मेरी सासूजी
भजन करो जी राजी राजी,मेरी सासू जी,
गीता पढ़ने की कहू तो,
आंख दुखत है,
इत उत झांके तो बड़ी राजी,
मेरी सासू जी।
सत्संग सुनने की कहूं तो,
कान दुखत है,
बुराई सुनन को बड़ी राजी,
मेरी सासू जी।
दान करने की कहूं तो,
हाथ दुखत हैं,
रुपया गिनन को बड़ी राजी,
मेरी सासू जी।
तीरथ करने की कहूं तो,
पैर दुखते हैं,
घर घर घूमे तो बड़ी राजी,
मेरी सासू जी।
भजन करने की कहूं तो,
मुखड़ा दुखत है,
बुराई करने को बड़ी राजी,
मेरी सासू जी।
मंदिर जाने की कहूं तो,
टाइम नहीं है,
फोन देखन को बड़ी राजी,
मेरी सासू जी।
GHAR GHAR GHUME TO BADI RAJI MERI SAASU JI