गिन गिन के स्तुति करूँ

गिन गिन के स्तुति करूँ

गिन गिन के स्तुति करूँ,
बेशुमार तेरे दानों के लिए,
अब तक तूने संभाला मुझे,
अपनी बाहों में लिये हुऐ।

तेरे शत्रु का निशाना,
तुझ पर होगा न सफल,
आँखों की पुतली जैसे,
वो रखेगा तुझे हर पल।

आधियाँ बन के आये,
ज़िन्दगी के फिकर,
कौन है तेरा खेवनहारा,
है भरोसा तेरा किधर।

आये तुझे जो मिटाने,
वे शस्त्र होगें बे असर,
तेरा रचनेवाला तुझ पर,
रखता है अपनी नजर।



Gin Gin Ke Stuti Karu Beshumar Tere Dano ke Liye - Yeshu Masih Song - Anil Raut
Next Post Previous Post