गोपाला का पलना झुलाओ
गोपाला का पलना झुलाओ,
जन्मदिन कान्हा का,
जन्मदिन कान्हा का,
गोपाला का पलना झुलाओ,
आया खुशियों का मौका,
जन्मदिन कान्हा का,
जन्मदिन कान्हा का।
के मच गया गोकुल में है हल्ला,
है जन्मा यशोमति के घर लल्ला,
हैप्पी वाला बर्थ डे आया,
सांवरिया नंदलाला का,
जन्मदिन कान्हा का,
जन्मदिन कान्हा का।
आई रे आई जन्माष्टमी आई,
बांटो रे बांटो मिलकर आज बधाई,
झूमो झूमो नाचो खुशियां मनाओ,
आज भला शर्माना क्या,
जन्मदिन कान्हा का,
जन्मदिन कान्हा का।
के सौरभ मधुकर भजन सुनाओ,
के नंदलाला का लाड़ लड़ाओ,
सारे ब्रज का लाड़ला ये,
गोकुल और बरसाना का,
जन्मदिन कान्हा का,
जन्मदिन कान्हा का।
जन्मदिन कान्हा का,
जन्मदिन कान्हा का,
गोपाला का पलना झुलाओ,
आया खुशियों का मौका,
जन्मदिन कान्हा का,
जन्मदिन कान्हा का।
आया जन्मदिन मेरे कान्हा का- New Janmashtami Song - Birthday Song of Laddu Gopal- Krishna Janmashtami