हारे का सहारा मेरा श्याम सांवरा लिरिक्स Hare Ka Sahara Mera Shyam Lyrics


Latest Bhajan Lyrics

हारे का सहारा मेरा श्याम सांवरा लिरिक्स Hare Ka Sahara Mera Shyam Lyrics

हारे का सहारा मेरा श्याम सांवरा,
जिसने भी संकट में तुझको पुकारा,
दौड़ा चला आये मेरा श्याम सांवरा,
हारे का सहारा मेरा श्याम सांवरा।

आये रोज़ दर पे लाखों सवाली,
दर से तुम्हारे कोई जाता ना खाली,
सबका नसीब बाबा तुमने संवारा,
दौड़ा चला आये मेरा श्याम सांवरा,
हारे का सहारा मेरा श्याम सांवरा।

खाटू का राजा है तू लखदातार है,
तेरी शरण में झुकता सारा संसार है,
कितना है सुन्दर देखो खाटू का नज़ारा,
दौड़ा चला आये मेरा श्याम सांवरा,
हारे का सहारा मेरा श्याम सांवरा।

तेरी अदा पे बाबा हम भी क़ुर्बान है,
नाम से तेरे बाबा मेरी पहचान है,
राणा है बाबा तेरी आँखों का तारा,
दौड़ा चला आये मेरा श्याम सांवरा,
हारे का सहारा मेरा श्याम सांवरा।
 


हारे का सहारा श्याम सांवरा | Khatu Shyam Bhajan | Haare Ka Sahara Shyam Sanwra | Sunny Hari | HD

+

एक टिप्पणी भेजें