हे स्वर की देवी माँ वाणी में मधुरता Hey Swar Ki Devi Maa
Saroj Jangir
हे स्वर की देवी माँ वाणी में मधुरता दो लिरिक्स Hey Swar Ki Devi Maa Lyrics
हे स्वर की देवी माँ,
वाणी में मधुरता दो, हे स्वर की देवी माँ, वाणी में मधुरता दो, मैं गीत सुनाती हूँ,
संगीत की शिक्षा दो।
सरगम का ज्ञान नही, ना लय का ठिकाना है, तुम्हे आज सभा में माँ, हमे दरश दिखाना है, संगीत समंदर से, सुरताल हमें दे दो, हे स्वर की देवी माँ, वाणी में मधुरता दो, मैं गीत सुनाती हूँ,
New Bhajan 2023
संगीत की शिक्षा दो।
शक्ति ना भक्ति है, सेवा का ज्ञान नही, तुम्हे आज सुनाने को, कोई सुन्दर गान नही, गीतों के खजानो से, एक गीत मुझे दे दो, हे स्वर की देवी माँ, वाणी में मधुरता दो, मैं गीत सुनाती हूँ,
संगीत की शिक्षा दो।
अज्ञान ग्रसित होकर, क्या गीत सुनाऊ मैं, टूटे हुए शब्दो से, क्या स्वर को सजाऊँ मैं, तू ज्ञान का स्त्रोत बहा, माँ मुझपे दया कर दो, हे स्वर की देवी माँ, वाणी में मधुरता दो, मैं गीत सुनाती हूँ, संगीत की शिक्षा दो।
He swar ki devi maa
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।