तेरे नौ दरवाज़े खुले माँ शेरोंवाल़ी भजन
तेरे नौ दरवाज़े खुले माँ शेरोंवाल़ी भजन
तेरे नौ दरवाज़े खुले~
माँ शेरोंवाल़ी~बल्ले बल्ले~
माँ शेरोंवाल़ी~बल्ले बल्ले~
माँ शेरोंवाल़ी~बल्ले बल्ले~
तेरा सिक्का जहां में चले~
माँ शेरोंवाल़ी~बल्ले बल्ले~
तेरे नौ दरवाज़े खुले।।
तेरे द्वार की शान निराली~
कोई न लौटा दर से खाली~
तेरे द्वार से हँसते चले~
माँ शेरोंवाल़ी~बल्ले बल्ले~
तेरे नौ दरवाज़े खुले।।
ब्रह्मा सार भी पा न सका~
नारद महिमा गा न सका~
पाँच पीर भी संग~संग चले~
माँ शेरोंवाल़ी~बल्ले बल्ले~
तेरे नौ दरवाज़े खुले।।
दूर~दूर से संगत आई~
दर पे आकर झोलियाँ फैलाई~
तेरे भक्त खड़े माँ हल्ले~
माँ शेरोंवाल़ी~बल्ले बल्ले~
तेरे नौ दरवाज़े खुले।।
पाँचों पांडव भवन बनाए~
भवन के भीतर माँ तुझे सजाए~
तेरा अर्जुन चँवर झले~
माँ शेरोंवाल़ी~बल्ले बल्ले~
तेरे नौ दरवाज़े खुले।।
संगतें तेरे दर पे आईं~
ढोलक~चिमटा संग लाईं~
हम तेरी भेंटें गाते चले~
माँ शेरोंवाल़ी~बल्ले बल्ले~
तेरे नौ दरवाज़े खुले।।
माँ शेरोंवाल़ी~बल्ले बल्ले~
माँ शेरोंवाल़ी~बल्ले बल्ले~
माँ शेरोंवाल़ी~बल्ले बल्ले~
तेरा सिक्का जहां में चले~
माँ शेरोंवाल़ी~बल्ले बल्ले~
तेरे नौ दरवाज़े खुले।।
तेरे द्वार की शान निराली~
कोई न लौटा दर से खाली~
तेरे द्वार से हँसते चले~
माँ शेरोंवाल़ी~बल्ले बल्ले~
तेरे नौ दरवाज़े खुले।।
ब्रह्मा सार भी पा न सका~
नारद महिमा गा न सका~
पाँच पीर भी संग~संग चले~
माँ शेरोंवाल़ी~बल्ले बल्ले~
तेरे नौ दरवाज़े खुले।।
दूर~दूर से संगत आई~
दर पे आकर झोलियाँ फैलाई~
तेरे भक्त खड़े माँ हल्ले~
माँ शेरोंवाल़ी~बल्ले बल्ले~
तेरे नौ दरवाज़े खुले।।
पाँचों पांडव भवन बनाए~
भवन के भीतर माँ तुझे सजाए~
तेरा अर्जुन चँवर झले~
माँ शेरोंवाल़ी~बल्ले बल्ले~
तेरे नौ दरवाज़े खुले।।
संगतें तेरे दर पे आईं~
ढोलक~चिमटा संग लाईं~
हम तेरी भेंटें गाते चले~
माँ शेरोंवाल़ी~बल्ले बल्ले~
तेरे नौ दरवाज़े खुले।।
तेरे 9 दरवाज़े खुले मां शेरा बाली बल्ले बल्ले
ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Admin - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर,हरियाणवी सोंग्स गढ़वाली सोंग्स लिरिक्स, आध्यात्मिक भजन, गुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
