जिस दिन भोले जी तेरा दर्शन होगा


Latest Bhajan Lyrics

जिस दिन भोले जी तेरा दर्शन होगा

जिस दिन भोले जी तेरा दर्शन होगा,
उस दिन सफल मेरा जीवन होगा,
जिस दिन भोले जी तेरा दर्शन होगा,
उस दिन सफल मेरा जीवन होगा।

भोले के लिए तो मैं दीपक लेकर जाउंगी,
भोले न मिलेंगे तो मैं वापस नहीं आउंगी,
उसी दीपक संग जलना होगा,
उस दिन सफल मेरा जीवन होगा।

गोरा के लिए मैं तो चुनर लेके जाउंगी,
गोरा ना मिली तो मैं वापस नहीं आउंगी,
वही चुनर मेरा कफ़न होगा,
उस दिन सफल मेरा जीवन होगा।

लोग ये कहेंगे देखो ढोगंन जा रही है,
भोले ये कहेंगे मेरी भक्तन आ रही है,
आत्मा परमात्मा का संगम होगा,
उस दिन सफल मेरा जीवन होगा।

जिस दिन भोले जी तेरा दर्शन होगा,
उस दिन सफल मेरा जीवन होगा,
जिस दिन भोले जी तेरा दर्शन होगा,
उस दिन सफल मेरा जीवन होगा।



Jis Din Baba Tera
Next Post Previous Post