करुणामयी माँ आपका हमको सदा आधार


Latest Bhajan Lyrics

करुणामयी माँ आपका हमको सदा आधार

करुणा मयी माँ आपका,
हमको सदा आधार हो,
आपकी भक्ति से ही माँ,
परिपूर्ण ये संसार हो।

माता पिता बंधु सखा,
माँ ज्ञान हो माँ प्राण हो,
आत्मा परमात्मा,
इस जग की पालन हार हो,
करुणा मयी माँ आपका,
हमको सदा आधार हो,
आपकी भक्ति से ही माँ,
परिपूर्ण ये संसार हो,
करुणा मयी माँ आपका,
हमको सदा आधार हो।

अहंकार प्रति अहंकार से,
हमको बचाना माँ सदा,
शुद्ध और निर्मल हमारा,
सर्वदा आचार हो,
करुणा मयी माँ आपका,
हमको सदा आधार हो,
आपकी भक्ति से ही माँ,
परिपूर्ण ये संसार हो,
करुणा मयी माँ आपका,
हमको सदा आधार हो,
हमको सदा आधार हो।

प्रेम और आनंद से,
हम गीत गाये आपके,
हर दिल में बहता आपका ही,
प्रेम पारावार हो,
करुणा मयी माँ आपका,
हमको सदा आधार हो,
आपकी भक्ति से ही माँ,
परिपूर्ण ये संसार हो,
करुणा मयी माँ आपका,
हमको सदा आधार हो।

आपके आशीष से ही,
बह चली है सहज धारा,
इस लोक से ब्रह्म लोक तक,
आपकी जयकार हो,
करुणा मयी माँ आपका,
हमको सदा आधार हो,
आपकी भक्ति से ही माँ,
परिपूर्ण ये संसार हो,
करुणा मयी माँ आपका,
हमको सदा आधार हो।

वंदना कर सुमिरन करें,
पूजन करें माँ आपका,
सहज ज्योति से सदा,
रोशन सहज परिवार हो,
करुणा मयी माँ आपका,
हमको सदा आधार हो,
आपकी भक्ति से ही माँ,
परिपूर्ण ये संसार हो,
करुणा मयी माँ आपका,
हमको सदा आधार हो।
 


Sahaja Yoga Bhajan - Karunamayi Maa Aapka - Deepak Varma
Next Post Previous Post